No products in the cart.
original sphatik mala benefits In Hindi | स्फटिक माला के फायदे | sphatik mala ke 5 Fayde
Original sphatik mala benefits :
Original Sphatik Mala Benefits शास्त्रों के अनुसार स्फटिक माला के फायदे अनगिनत बताए गए है। यह आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों ही तरीके से लाभ पहुंचती है। हम आगे जानेंगे स्फटिक माला के फायदे हमें हेल्थ और वेल्थ में भी मिलता है। स्फटिक माला को अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग नाम से जाना जाता है: जैसे शिवप्रिया, Quartz, क्रिस्टल,रॉक स्फटीकम आदि।
जब स्फटिक माला अंधेरे स्थान पर रगड़ती है, तो कुछ अद्भुत होता है। यह चिंगारी के समान चमकती है जो लोगों को हृदय की गहराई में अस्तित्व का अनुभव कराती है। इस प्रकार, स्फटिक माला अपनी वास्तविकता की पुष्टि करती है। इस विशेष धातु और प्लास्टिक से कभी भी चिंगारी नहीं निकलती है।
स्फटिक की माला का यह रहस्यमय तत्व है जो इसे सबसे प्रमुख और पुरानी प्राकृतिक शिला बनाता है। इस तरह, स्फटिक माला का प्रयोग अनेक आवधियों से आध्यात्मिक और ऊर्जा संचार के लिए महत्वपूर्ण समझा जाता है।
स्फटिक रत्न को शुक्र ग्रह की कमजोरी को दूर करने और इसमें माता लक्ष्मी का स्वरूप होने के कारण धन से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
Original sphatik mala benefits 5 :
स्फटिक माला उपयोगकर्ताओं के बीच बहुत प्रमुख है। यह एक प्रकार की माला है जो प्राकृतिक स्फटिक क्रिस्टल से बनाई जाती है। इसका उपयोग हिंदू धर्म में आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ के लिए किया जाता है। स्फटिक माला में स्फटिक के सूक्ष्म रेखाएं मौजूद होती हैं जो शरीर के ऊर्जा को बल प्रदान करने में मदद करती हैं। इसलिए इसे ध्यान और स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।
स्फटिक माला बेनिफिट्स ( Original Sphatik Mala Benefits ) निम्नलिखित है:
1. अध्यात्मिक :
a) स्फटिक माला को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। इसे पहनने से भगवती लक्ष्मी की कृपा होती हैं।
b) इसे धारण करने से शुक्र ग्रह की कमजोरी दूर होती है। जिससे जीवन में हर्स और उल्लास से भर जाता हैं।
c) इस माला को धारण करने से भूत प्रेत बाधा स्वतः ही खत्म हो जाती है।
d) स्फटिक माला से मंत्र जाप करने पर शीघ्र फलदाई हो जाता है।
e) स्फटिक माला से शक्ति की उपासना की जाती है जिस मां दुर्गा, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती , अप्सरा साधना आदि
f) क्योंकि इसमें शुक्र प्रधान होने की वजह से इसे धारण करने से पति-पत्नी के बीच में लड़ाई झगड़ा नहीं होते एवं पारिवारिक कलह से मुक्ति मिलती है।
2. वैज्ञानिक :
इसके अंदर वाइब्रेशन बहुत होता है इसकी वजह से यह एनर्जी को बढ़ा देता। विज्ञान के अनुसार इसकी संरचना ऐसी होती है , जो इनके आस पास होने से साकारात्मक इनर्जी का विकास होता है।
3. संपत्ति :
a) शास्त्र एवं ज्योतिष अनुसार यह माता लक्ष्मी का रूप होने की वजह से धन संपत्ति में सहयोग करता है।
b) शुक्र ग्रह की प्रबलता होने के कारण यह व्यापार में वृद्धि करता है।
c) शुक्रवार के दिन स्फटिक माला को धारण करने से आर्थिक समस्या का निवारण होता है और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
d) ज्योतिष अनुसार इस माला को तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती।
4. स्वास्थ्य :
a) स्फटिक माला की प्रकृति ठंडी होने के कारण यह मानसिक शांति प्रदान करता है।
b) स्फटिक माला धारण करने वाले व्यक्ति का रक्तचाप कंट्रोल में रहता है। हृदय से संबंधित विकारों में भी लाभ मिलता है।
c) इस माला को धारण करने से डिप्रेशन कम होता है मानसिक रोगियों को लाभ मिलता है।
d) यह मन की एकाग्रता को बढ़ाती है इसकी वाइब्रेशन से ध्यान करने वाले साधक को ध्यान केंद्रित करने में सहयोग मिलता है तथा पढ़ाई करने वाले छात्रों को शिक्षा से संबंधित कार्यों में लाभ होता है।
e) अगर किसी को अचानक बुखार आ जाए तो इसको पानी में भिगोकर नाभि पर रखने से तुरंत बुखार उतर जाता है।
f) अत्यधिक सर दर्द होने पर स्फटिक माला को पानी में भिगोकर सर पर रखने से सर दर्द उतर जाता है तथा इसे गले में धारण करने से सिर दर्द की समस्या कम होती है।
5. अन्य लाभ:
स्फटिक माला की वैज्ञानिक संरचना इस प्रकार होती है कि ध्यान करने वाले सड़क को इसकी वाइब्रेशन से डीप मेडिटेशन करने में सहयोग मिलता है तथा इससे वह एकाग्रता बढ़ा सकता है।
आज हमने आपको स्फटिक माला के मुख्य लाभ ( Original Sphatik Mala Benefits )बताए हैं यह लाभ ज्योतिष अनुसार एवं शास्त्रों में वर्णित है। हमारा कार्य है आप सभी को आध्यात्मिकता से जोड़ना है यह उपरोक्त जानकारी शास्त्र एवं ज्योतिष अनुसार है। स्वास्थ्य से संबंधित लाभ लेने के लिए कृपया अपने सामर्थ्य अनुसार निर्णय ले।
सावधान ⚠️ :
कृपया ध्यान दें मार्केट में नकलचियों की होड़ लगी हुई है। स्फटिक के नाम पर कांच की माला बेची जा रही है। इसलिए आप लोगों से निवेदन है नकलचियों से बच्चे एवं असली स्फटिक माला योग के संस्था से ही ले। अन्यथा लाभ की जगह हानि का सामना करना पड़ेगा।
अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एवं अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लूटा जा रहा है कृपया यह जानकारी नीचे दी गए वीडियो को शेयर करके अन्य लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह लूटने से बचे। ज्यादातर इन प्लेटफार्मो में फ्रॉड किया जाता है।
स्फटिक माला के पहचान करने का सरल तरीका
• स्फटिक माला को अंधेरे में आपस में रगड़ने पर चिंगारी निकलती है। यह उसके असली होने की पुष्टि है। कांच एवं प्लास्टिक से कभी भी चिंगारी नहीं निकलती है।
• कांच एवं प्लास्टिक की तुलना में स्फटिक माला का भार अधिक होता है।
• स्फटिक माला कहां से एवं प्लास्टिक की तुलना में अधिक ठंडी होती है।
स्फटिक माला को टेस्ट करने का तरीका हमारे वीडियो से आप जान सकते हैं। इसमें पुरी जानकारी बताई गई है। किस प्रकार इस माध्यम असली या नकली पहचान कर सकते है।
डिस्क्लेमर: उपरोक्त सभी जानकारी शास्त्र एवं ज्योतिष अनुसार ली गई है कृपया अपने सामर्थ्य अनुसार निर्णय ले। किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित उपयोग के साथ-साथ मेडिकल चिकित्सा भी चालू रखें।
क्योंकि स्वास्थ्य में दोनों आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक नियमों का पालन करना चाहिए। आशा करते हैं आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी। अगर जानकारी अच्छी लगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि इसी प्रकार की जानकारी लेकर हमेशा आपके साथ उपस्थित हो सके।
original Sphatik Mala Benefits पढ़ने के लिए पुनः धन्यवाद।
Original Sphatik Mala Benefits