No products in the cart.
शनि दोष निवारण के उपाय
शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है कहा जाता है कि वह जितने जल्द क्रोधित हो जाते हैं उतनी जल्दी ही प्रसन्न भी हो जाते हैं , इसके साथ ही जिन व्यक्तियों को शनि का दोष रहता हे उन्हें अपने जीवन में कई कष्टों का सामना करना पड़ता है , आज हम आपको बताएँगे किस तरह से आप शनि भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने जीवन में उत्पन्न होने वाले कष्टों को कम कर सकते हैं या फिर उन्हें समाप्त कर सकते हैं , वेसे जिन लोगों को शनि दोष न हो उन्हें भी शनि भगवान की उपासना करनी चाहिए जिससे कि उनके जीवन में लगातार समृद्धि बनी रहे एवं भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न न हो.
अगर आपके जीवन में आर्थिक संकट हे रोजगार में परेशानी है तो आपको शनि देव की प्रसन्नता के लिए कुछ उपाय करने चाहिए आज हम उपाय बताएँगे
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपके काम बनते बिगड़ते है या फिर धन रुका हुवा है आज तक के तमाम प्रयासों के बाद भी धन प्राप्त न हो रहा हो तो फिर निश्चित ही आपकी कुंडली में शनि दोष हो सकता है इसे दूर करने के लिए आप शनिवार के दिन हनुमान जी और शनि देव की आराधना करें उसके बाद एक रोटी लें और उसके सामने आपकी साड़ी समस्याए रख दें इसके बाद वह रोटी किसी काले कुत्ते या फिर काली गाय को खिला दें याद रखे यह उपाय केवल शनिवार को ही करें इससे आपका रुका हुवा धन आपको प्राप्त होगा साथ ही लक्ष्मी भी आप पर प्रसन्न होगी ..