No products in the cart.
वैजयंती माला
माला धारण की विधि – शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को स्नान-ध्यान करके ‘ऊं नमः भगवते वासुदेवाय’ मन्त्र का कम से कम 108 बार जाप करें फिर किसी मन्दिर में गरीबों को मीठा भोजन करायें उसके बाद इस माला को धारण करना चाहिए।
माला धारण करने के फायदे –
विवाह बाधा हेतु-यदि किसी लड़का या लड़की के विवाह में लगातार बाधा आ रही है तो वैजयंती माला से ‘ऊं नमः भगवते वासुदेवाय’ मन्त्र की कम से एक माला का नित्य जाप करें और केले के पेड़ पूजन करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही हर प्रकार की बाधा दूर हो जाती है और जातक का शीघ्र विवाह सम्पन्न हो जाता है।
व्यक्तित्व के आकर्षण के लिए – वैजयंती माला को धारण करने से सम्मान में वृद्धि होती है, कार्यो में सफलता मिलती है और मानसिक सुकून प्राप्त होता है।
आत्म-विश्वास में वृद्धि के लिए
आत्म-विश्वास में वृद्धि के लिए – यदि बच्चों को परीक्षा से पहले भय लगता है तो बच्चों को एक वैजयंती माला पहनाने से लाभ मिलता है। संकट के समय जोर से श्वांस खीचकर छोड़ो और फिर माला पर हाथ फिरानें से हर प्रकार का भय दूर हो जाता है
मन शान्त करने के लिए – जिन व्यक्तियों का मन लगातार परेशान रहता है या किसी कार्य में मन नहीं लगता है तो ऐसे व्यक्तियों को मंगलवार के दिन वैजयंती माला पहनाने से मन शान्त रहता है और मन में सकारात्मक विचार आते है।
समस्याओं के निराकरण हेतु – यदि आप आये दिन समस्याओं से घिरे रहते है तो वैजयंती माला से ‘ऊं नमः भगवते वासुदेवाय’ मन्त्र का 2100 बार जाप करके गले में पहन लेने से समस्याओं का निराकरण हो जाता है।
वैजयंती माला vejayanti mala
वैजयंती के वृक्ष पर बहुत ही सुंदर फूल उगते हैं। इसके फूल बहुत ही सुगंधित और सुंदर होते हैं। इसके बीजों की माला बनाई जाती है। वैजयंती के फ़ुल भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय है।
Very beautiful flowers grow on Vejayanthi tree.
Its flowers are very fragrant and beautiful.
A garland of seeds is made from it.
Lord Vishnu and Goddess Lakshmi are very dear to Vejayanthi.
Original price was: ₹499.00.₹251.00Current price is: ₹251.00.