स्फटिक शिवलिंग के फायदे (benefits of crystal shivling) | sphatik Shivling No. 1

Sphatik shivling

स्फटिक शिवलिंग (sphatik shivling) के लाभ शास्त्रों में वर्णित है । पुराणिक मान्यताओ के आधार पर ग्रहस्त साधको को स्फटिक शिवलिंग की पूजा से अधिक लाभ एवं मनोवांछित फल के लिए बताया गया है ।

आइये स्फटिक पत्थर पर एक नजर डालते है :- स्फटिक एक रंगहीन, पारदर्शी, निर्मल और शीत प्रभाव वाला उपरत्न है। स्फटिक को अन्य नमो से भी जाना जाता है: इसे अंग्रेजी में ‘रॉक क्रिस्टल,क्वार्ट्ज’ , संस्कृत में ‘सितोपल’, कांचमणि, शिवप्रिय,फिटक ‘सफ़ेद बिल्लौर’ आदि । यह SiO4 के सिलिकन-आक्सीजन चतुष्फलकी से बना होता है स्फटिक पत्थर अधिक उर्जावान माना गया है । इसकी प्रवत्ति ठंडी होती है । इसकी मालाओ से अनेक देवी देवताओं का जप किया जाता है । इसमें माता लक्ष्मी का साक्षात् रूप भी माना गया है ।

स्फटिक शिवलिंग ( sphatik Shivling) लाभ:

  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्फटिक शिवलिंग को घर में रखने मात्र से सारे वास्तु दोष ख़त्म हो जाते है ।
  2. घर में सुख-शांति लाने के लिए ,पति-पत्नी के कलह को दूर के लिए स्फटिक शिवलिंग की घर में नित्य पूजा लाभकारी मानी गई है ।
  3. यह अधिक उर्जावान होने के कारण घर की सारी नकारात्मक उर्जाओ को दूर रखता है और घर में सकारात्मक उर्जा बनाये रखता है ।
  4. ऑफिस ,घर ,दुकान,मंदिर या तिजोरी में स्फटिक शिवलिंग के नित्य जलाभिषेक अथवा पूजा से धन -धान्य समृद्धि बनी रहती है । साधक पंचामृत से जलाभिषेक करे तो उसे कल्याणकारी माना गया है ।
  5. शिक्षा के क्षेत्र में प्रतियोगीता परीक्षा की तेयारी कर रहे छात्रो को स्फटिक शिवलिंग पूजा स्थल पर एवं पर्स में स्फटिक पत्थर रखना चाहिए ।
  6. दरिद्रता ,रोग,गरीबी,वास्तु नकारात्मकता,असफलता आदि से बचने के लिए स्फटिक शिवलिंग का नित्य पूजन करना सर्वश्रेष्ट माना गया है ।

जलाभिषेक के समय “ॐ नमः शिवाय” उच्चारण करे

मन्त्र

“ॐ ह्रौं वं शिवाय सशक्तिकाय नम:”

उपरोक्त मंत्र जलाभिषेक के बाद जप करे ।

Leave a Reply

ॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुतेॐ शिवम् नमस्तुते